Site icon Aditya News Network – Kekri News

जिन बिम्बों एवं गुरु भगवन्तों का मंगल प्रवेश रविवार को, महोत्सव की तैयारियों में जुटा सकल ओसवाल समाज

खरतरगच्छ आचार्य पीयूषसागर महाराज

केकड़ी, 19 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कस्बे में श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले अंजनशलाका, प्रतिष्ठा एवं दीक्षा महोत्सव का आगाज रविवार को गुरूभगवंतो के केकड़ी में मंगल प्रवेश के साथ होगा। अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सिंघवी ने बताया कि महोत्सव में निश्रा प्रदान करने के लिए खरतरगच्छ आचार्य पीयूषसागर सूरीश्वर महाराज आदि ठाणा 13, साध्वी शुभदर्शना आदि ठाणा 03 एवं साध्वी प्रभंजना आदि ठाणा 03 का रविवार को केकड़ी में मंगल प्रवेश होगा। इसी के साथ मंदिर में विराजित होने वाले जिन बिम्बों का मंगल प्रवेश भी होगा।

नगर पालिका से होगी जुलूस की रवानगी मीडिया प्रभारी नीरज लोढ़ा ने बताया कि सुबह 8.15 बजे नगर पालिका से भव्य जुलूस निकाला जाएगा। जो दोनों मंदिरों के दर्शन वन्दन करते हुए बघेरा रोड स्थित दादाबाड़ी पहुंचेगा। यहां धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव की विधिवत शुरुआत सोमवार को होगी। इस दौरान विविध धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव को सफल बनाने के लिए सकल ओसवाल समाज एकजुटता के साथ तैयारियां कर रहा है।

Exit mobile version