Wednesday, March 12, 2025
Homeचिकित्साजिला अस्पताल में चिकित्सकों की टीम ने किया कमाल, भोजन नली में...

जिला अस्पताल में चिकित्सकों की टीम ने किया कमाल, भोजन नली में फंसे सिक्के को निकाल कर दो साल के बच्चे को दिया नवजीवन

केकड़ी, 30 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी में चिकित्सकों की टीम ने दो साल के बच्चे की भोजन नली में पिछले ​तीन दिन से फंसा एक रुपए का सिक्का निकालने में सफलता हासिल की है। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी एवं उप नियंत्रक डॉ. दुर्गेश रॉय ने बताया कि देवली जिला टोंक निवासी दो वर्षीय बालक ने तीन दिन पहले खेल खेल में एक रुपए का सिक्का निगल लिया, जो बालक के गले में भोजन नली में जाकर फंस गया। चिकित्सा अधिकारियों के निर्देश पर ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ. डी.डी. गुप्ता के नेतृत्व में गठित टीम ने आधे घण्टे के प्रयास के बाद बालक के गले से सिक्का निकाल दिया। सिक्का निकालने के लिए किए गए ऑपरेशन की पूरी प्रक्रिया दूरबीन तकनीक से संपादित की गई। टीम में ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ. डी.डी. गुप्ता, डॉ. प्रतीक सिंह व डॉ. भूपेन्द्र सैनी, एनेस्थेटिक डॉ. नवीन जांगिड़ व डॉ. अरुण भण्डारी एवं चिकित्साकर्मी अनिल शामिल रहे। डॉ. डी.डी. गुप्ता ने बताया कि ऑपरेशन के बाद बच्चा एकदम स्वस्थ है तथा फिलहाल बच्चे को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। संभवतया एक—दो दिन में ​बालक को छुट्टी दे दी जाएगी।

RELATED ARTICLES