Site icon Aditya News Network – Kekri News

जिला कलक्टर ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण, आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

केकड़ी: मतदान केन्द्र का निरीक्षण करते जिला कलक्टर शर्मा एवं साथ में है अन्य अधिकारी।

केकड़ी, 10 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधानसभा सभा चुनाव-2023 के तहत जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने मंगलवार को राजकीय बालिका विद्यालय, महात्मा गांधी मॉडल पायलट स्कूल, कृषि उपज मंडी तथा महात्मा गांधी मॉडल स्कूल चारभुजा मंदिर सहित अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया तथा आदर्श आचार संहिता पालना करने के निर्देश दिए। शर्मा ने बताया कि आदर्श आचार संहिता की अनुपालना में सभी तरह के भवनों से सरकारी योजनाओं के प्रचार संबधी होर्डिंग, फ्लैक्स, बैनर, पोस्टर आदि हटाने का कार्य शुरु कर दिया गया है। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द धाकड़, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश मीणा, नगर परिषद आयुक्त बसंत कुमार सैनी, तहसीलदार बंटी राजपूत समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version