Friday, August 15, 2025
Homeशासन प्रशासनजिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का दौरा, कार्मिकों...

जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का दौरा, कार्मिकों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

केकड़ी, 25 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान के दौरान विभिन्न मतदान केन्द्रों का दौरा किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मतदान प्रक्रिया संपादित करवा रहे अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत की तथा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अन्य अधिकारियों ने भी किया दौरा इसी के साथ निष्पक्ष चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से केकड़ी क्षेत्र में नियुक्त 3 एरिया मजिस्टे्रट व 27 सेक्टर ऑफिसर सहित अन्य अधिकारी भी लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे है तथा मतदान केन्द्रों की पल-पल की जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुंचा रहे है।

वेबकास्टिंग से जुड़े है 50 प्रतिशत बूथ इस बार विधानसभा क्षेत्र के 50 प्रतिशत बूथ सीधे वेबकास्टिंग से जोड़े गए हैं। यहां का सीधा प्रसारण कलेक्टर, एसपी और कंट्रोल रूम में दिखाई दे रहा है। मतदान को लेकर स्थानीय पुलिस के अलावा बीएसएफ के जवान, क्यूआरटी, स्पेशल आर्म्ड फोर्स, आरएसी के जवान तैनात किए गए हैं।

RELATED ARTICLES