केकड़ी, 24 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने बुधवार को केकड़ी जिले के नवनियुक्त विशेषाधिकारी आईएएस खजान सिंह के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। नगर पालिका परिसर में अस्थाई तौर पर शुरु हुए कार्यालय की शुरुआत में पूजा अर्चना की गई। अतिथियों ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। विशेषाधिकारी के कार्यालय का उद्घाटन होने के साथ ही केकड़ी जिले से संबंधित कार्य गति पकड़ने लगा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. रघु शर्मा ने कई अनसुलझे सवालों का जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि पूरे राजस्थान में केकड़ी ऐसा पहला जिला होगा जो आदर्श जिला बनेगा।
केकड़ी: विशेषाधिकारी कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन करते पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा।
कयासों पर लगाया विराम शर्मा ने कहा कि पिछले कई दिनों से केकड़ी जिले में शामिल होने वाले गांवों व शहरों के बारे में कयास लगाए जा रहे है, यह सही नहीं है। फिलहाल सीमांकन का कार्य किया जा रहा है। गजट नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही स्थिति एकदम स्पष्ट होगी। उन्होंने कहा कि केकड़ी जिले में शामिल होने के लिए कई गांवों व शहरों से उनके पास आवेदन आए है। जो शहर केकड़ी जिले में शामिल नहीं होना चाहेगा, उन्हें कतई केकड़ी जिले में शामिल नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे कस्बे, शहर व गांव भाग्यशाली होंगे, जो केकड़ी जिले में शामिल होकर विकास की तेज धारा पर चलने का फायदा उठाएंगे।
केकड़ी: जिले के पहले विशेषाधिकारी आईएएस खजान सिंह का साफा बंधवा कर स्वागत करते एसडीएम एवं अन्य।
ये रहे मौजूद इस मौके पर केकड़ी जिले के विशेषाधिकारी आईएएस खजान सिंह, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, तहसीलदार रामकल्याण मीणा, पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी, विकास अधिकारी मधुसूदन रत्नू, पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमन्त जैन, राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट, वरिष्ठ नेता मोहम्मद सईद नकवी, युवा नेता धनेश जैन, पार्षद रमाकान्त दाधीच, रतन पंवार, निर्मल चौधरी समेत अनेक कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।