Wednesday, March 12, 2025
Homeचिकित्साजिला चिकित्सालय में बनेगी अत्याधुनिक लैब, सवा करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी

जिला चिकित्सालय में बनेगी अत्याधुनिक लैब, सवा करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी

केकड़ी, 19 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राज्य सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने केकड़ी के जिला अस्पताल को एक ओर सौगात दी है। क्षेत्रीय विधायक व गुजरात कांग्रेस प्रभारी डॉ. रघु शर्मा के प्रयासों से यहां चिकित्सा विभाग की ओर से समेकित प्रयोगशाला प्रोजेक्ट की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि जिला चिकित्सालय में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेट्री के निर्माण के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने एक करोड़ पच्चीस लाख रुपए की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की है।

सुविधाओं का होगा विस्तार डॉ. पुरी ने बताया कि आईपीएचएल प्रोजेक्ट के तहत चिकित्सालय में केन्द्रीयकृत लैब का निर्माण होगा। जिसमे सैंपल कलेक्शन से लेकर टेस्टिंग समेत कई अन्य सुविधाओं का विस्तार होगा। एक ही जगह बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, 3 वीएम पैथोलॉजी की जांच आसान होगी। इस लैब में जांचों का समेकित रिपोर्टिंग सिस्टम विकसित होगा और मरीज को मोबाइल पर एसएमएस के जरिए रिपोर्ट उपलब्ध हो सकेगी। यह लैब 6500 स्क्वायर फीट एरिया में बन कर तैयार होगी। जिसका सिविल कार्य शीघ्र ही शुरू होगा।

RELATED ARTICLES