केकड़ी, 21 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लॉयन्य क्लब केकड़ी की ओर से राजकीय जिला चिकित्सालय में 4 सीमेंटेड बैंच उपलब्ध कराई गई है। क्लब प्रशासक लायन दिनेश गर्ग ने बताया कि लॉयन्स क्लब अध्यक्ष राजेंद्र सोनी, पूर्व अध्यक्ष सीमा चौधरी, एस.एन. न्याती एवं पदम रांटा की ओर से 1—1 बैंच का सहयोग किया गया है। शुक्रवार को डॉ. बृजेश गुप्ता, एस.एन. न्याती, राजेन्द्र सोनी, पदम रांटा व विनय पाण्ड्या ने अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी व उप नियंत्रक डॉ. दुर्गेश रॉय को बैंचे समर्पित कर औषधि वितरण केन्द्र के बाहर स्थापित करवाई। इसी प्रकार एस.एन. न्याती ने एक सीमेंटेड बैंच मुक्तिधाम में लगवाई है।
