केकड़ी, 29 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला जूडो संघ अजमेर की वार्षिक साधारण सभा की बैठक रविवार को अजमेर रोड़ स्थित राधे कृष्णा लाइब्रेरी पर जिला अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सचिव बिरदी चन्द वैष्णव ने जिले के कार्यक्रमों का वार्षिक प्रतिवेदन रखा व कोषाध्यक्ष ममता द्वारा वार्षिक आय-व्यय विवरण का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। जिसे उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश शर्मा, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, महिला उपाध्यक्ष सुनिता शर्मा, सहसचिव सीपी शर्मा व कार्यकारिणी सदस्य बलवीर, माधुरी, बनवारी, शिवनारायण, संजय आदि उपस्थित रहे। जिला जूडो संघ के सचिव बिरदी चन्द वैष्णव ने उपस्थित सभी सदस्यों के समक्ष आगामी सत्र की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अन्त में जिला अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान ने उपस्थित सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।
जिला जूडो संघ की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न
