केकड़ी, 12 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में बुधवार को नगर पालिका रंगमंच पर जिला परिषद आपके द्वार कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान केकड़ी पंचायत समिति क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई और सभी विभागों की उपस्थिति में उनका निराकरण किया गया। जिला परिषद आपके द्वार कैंप के दौरान विभिन्न योजनाओं में लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया गया। शिविर के दौरान अजमेर जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा, खो-खो संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भंवर सिंह पलाड़ा, संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
केकड़ी: जिला परिषद आपके द्वार शिविर के दौरान संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा का अभिनन्दन करते अधिकारीगण।
फूलों की माला से किया स्वागत शुरुआत में जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा एवं भंवर सिंह पलाड़ा का केकड़ी पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंच संघ केकड़ी द्वारा 51 किलो की फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया और यादगार स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। शिविर के दौरान जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने केकड़ी पंचायत समिति में कराए गए 661 लाख रुपए के 65 विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। शिविर के दौरान कुल 470 पट्टे वितरित किए गए। प्रधानमंत्री आवास में 26 पट्टे वितरित किए गए। व्यक्तिगत शौचालय के लिए 420 लाभार्थियों को चयनित किया गया।
हर वर्ग को किया लाभान्वित जनता जल योजना एवं सिंगल फेज ट्यूबवेल हेडपंप के रखरखाव की शिकायतों पर 39 हैंडपंप चिन्हित किए गए। महात्मा गांधी नरेगा योजना में 1 गांव चार काम के तहत 12 कार्य स्वीकृत किए गए। नर्सरी विकास एवं उद्यान विकास में कुल 5 नर्सरी का चयन किया गया। शिविर के दौरान राजीविका ने एक करोड़ 22 लाख के समूह लोन के चेक वितरित किए। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अंतर्गत 175 लोगों के नाम जोड़े गए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्धावस्था, विकलांग एवं विधवा केटेगरी में 227 और पालनहार में 38 स्वीकृतियां जारी गई।
केकड़ी: जिला परिषद आपके द्वार शिविर के दौरान मंचासीन अतिथि।
सेवा का सक्षक्त माध्यम है राजनीति कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने कहा कि अजमेर एकमात्र ऐसा जिला है, जहां जिला परिषद आपके द्वार कार्यक्रम चला कर सरकार की सभी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे हुए हर व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। इस दौरान खो-खो संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भंवर सिंह पलाड़ा ने केकड़ी को जिला बनाने पर केकड़ी विधायक डॉ रघु शर्मा का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वे राजनीति में पैसा कमाने के लिए नहीं बल्कि आमजन की सेवा करने के लिए आए हैं। गरीब को गणेश मानकर सेवा करना ही उनका उद्देश्य है।
केकड़ी: जिला परिषद आपके द्वार शिविर के दौरान मौजूद ग्रामीण।
ये रहे मौजूद इस दौरान संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा, उप जिला प्रमुख हगामी लाल चौधरी, पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, तहसीलदार रामकल्याण मीणा, विकास अधिकारी मधुसूदन रत्नू सहित करीब 16 विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, पंचायत समिति सदस्य, विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं विभिन्न गांवों से आए ग्रामीण मौजूद रहे। संचालन सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी एस.एन. न्याती ने किया।
जिला परिषद आपके द्वार शिविर में उमड़े ग्रामीण, विभिन्न योजनाओं का उठाया लाभ
