Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजजिला महोत्सव में सक्रिय रहे जेबकतरे, लाखों रुपए किए पार

जिला महोत्सव में सक्रिय रहे जेबकतरे, लाखों रुपए किए पार

केकड़ी, 28 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी के जिला बनने के बाद रविवार को पहली बार केकड़ी आए पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. रघु शर्मा के स्वागत के दौरान जेबकतरे खासे सक्रिय रहे। इस दौरान उन्होंने एक दर्जन से अधिक लोगों की जेबों से रुपए पार कर लिए। हिंगोनिया निवासी महावीर प्रसाद मेवाड़ा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि जयपुर रोड स्थित पोकी नाडी से पटेल मैदान जाते समय रघु शर्मा का विभिन्न चैराहों पर भव्य स्वागत किया गया था। इस दौरान सापण्दा रोड चैराहे पर स्वागत करते समय अज्ञात बदमाश ने उसकी जेब में रखे 30 हजार रुपए पार कर लिए।

अन्य की जेबों से भी उड़ाए रुपए इसी प्रकार अज्ञात बदमाश ने नायकी निवासी विष्णु शर्मा की जेब से भी 39 हजार रुपए पार कर लिए। इस संबंध में जब आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि कैलाशचन्द शर्मा, प्रदीप चैधरी, राजेन्द्र, नन्दकिशोर, मदनगोपाल, ओमप्रकाश, चन्दप्रकाश मेवाड़ा, बद्रीलाल जाट, सीताराम समेत लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों की जेबों से भी रुपए पार हुए है। केकड़ी शहर थाना पुलिस ने महावीर प्रसाद मेवाड़ा की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES