केकड़ी, 08 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 67वीं जिला स्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं का उदघाटन समारोह शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी के विवेकानंद रंगमंच पर आयोजित किया गया। शुरुआत में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन किया। छात्राओं ने गीत संगीत की रंगारंग प्रस्तुतियां दी। विधिवत उद्घाटन के साथ ही मैचों की शुरुआत हो गई। प्रतियोगिता का आयोजन 8 से 12 सितंबर तक होगा। इन खेलों में 92 टीमों के 850 खिलाड़ी भाग ले रहे है।
केकड़ी: जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मौजूद खिलाड़ी।
इन खेलों का हो रहा आयोजन शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार हॉकी 17 व 19 वर्ष (छात्र-छात्रा) का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में, वॉलीबॉल 17 व 19 वर्ष (छात्रा) का आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में, बास्केटबॉल 17 व 19 वर्ष (छात्र-छात्रा) का आयोजन एमएलडी अकादमी केकड़ी में एवं वेट लिफ्टिंग 17 व 19 वर्ष (छात्र-छात्रा) का आयोजन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कृष्णा नगर केकड़ी में किया जा रहा है।