Site icon Aditya News Network – Kekri News

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में रुद्राक्ष ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, राज्य स्तर पर करेगा अजमेर जिले का प्रतिनिधित्व

केकड़ी: जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी।

केकड़ी, 3 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम पायलट केकड़ी के छात्र रुद्राक्ष कदम चौहान का जूनियर वर्ग में राज्यस्तरीय योगा ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए हुआ है। प्रधानाचार्य अशोक कुमार जेतवाल ने बताया कि स्थानीय विद्यालय के योग प्रशिक्षक सत्यनारायण सोनी के निर्देशन में विद्यालय स्तर पर 1 नवंबर को योगासन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें सीनियर छात्र वर्ग में आरव जैन, हार्दिक अग्रवाल एवं छात्रा वर्ग में गार्गी सोनी, वंशिका वैष्णव तथा जूनियर छात्र वर्ग में रुद्राक्ष कदम चौहान, शिव डसानिया एवं छात्रा वर्ग में खुशी सोनी व पूर्णिमा सेन का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया।

रुद्राक्ष ने रजत एवं शिव ने कांस्य पदक किया हासिल जिला स्तर के लिए चयनित प्रतिभागियों ने योग प्रशिक्षक सत्यनारायण सोनी एवं शिक्षिका आंचल चौहान के नेतृत्व में 2 नवंबर को स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल माकड़वाली, अजमेर में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जूनियर वर्ग में रुद्राक्ष कदम चौहान ने सिल्वर मेडल एवं शिव डसानिया ने ब्रांज मेडल प्राप्त किया। इस दौरान राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की गई। जिसमे रुद्राक्ष कदम चौहान का चयन किया गया। चौहान के चयन पर विद्यालय परिवार के अब्दुल लतीफ, सुमित्रा पारीक, कमलेश कुमार बसेर, हेमंत कीर, सतीश यादव, अरविंद चौहान, गिरिराज सिंह, रविकुमार बोयत आदि ने खुशी का इजहार किया तथा चयनित प्रतिभागियों का स्वागत किया।

Exit mobile version