केकड़ी, 12 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में आयोजित 67वीं जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता 14 वर्ष, 17 वर्ष व 19 वर्ष छात्र—छात्रा मंगलवार को सम्पन्न हो गई। प्रतियोगिता संयोजक एवं प्रधानाचार्य ब्रह्मानन्द शर्मा ने बताया कि 14 वर्ष छात्रा में एमएलडी केकड़ी ने प्रथम व हिंगोनियां ने द्वितीय, 14 वर्ष छात्र में बीएल इंटरनेशनल टोडारायसिंह ने प्रथम व जूनियां ने द्वितीय, 17 वर्ष छात्रा में लल्लाई ने प्रथम व पारा ने द्वितीय, 17 वर्ष छात्र में बीएल इंटरनेशनल टोडारायसिंह ने प्रथम व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
ये टीमे भी रही विजेता इसी प्रकार 19 वर्ष छात्रा में सावर ने प्रथम व केकड़ी ने द्वितीय एवं 19 वर्ष छात्र में बीएल इंटरनेशनल टोडारायसिंह ने प्रथम व महात्मा गांधी पायलेट केकड़ी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। संस्थान की ओर से निदेशक चंद्रप्रकाश दुबे, डा. अविनाश दुबे, अनिरुद्ध दुबे, ब्रजराज शर्मा, राधेश्याम अहीर आदि ने विजेता खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। प्रतियोगिता संचालन में मनोज कुमार वर्मा, चंद्रप्रकाश पारीक, विक्रम सिंह, अश्विन आचार्य, राजेंद्र लोधा, उमेश कुमार, बलवंत कुमार जांगिड़, संदीप कुमार, विजेंद्र सिंह आदि ने सहयोग किया।
जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता: टोडारायसिंह ने तीन वर्ग में मारी बाजी, एमएलडी केकड़ी, लल्लाई व सावर भी रही विजेता
