केकड़ी, 14 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह मंगलवार को पटेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। समारोह के दौरान जिला क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं समाजसेवियों तथा विभिन्न खेलकूद व शैक्षणिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। जिला कलक्टर खजान सिंह की ओर से जारी सूची के अनुसार इस बार कुल 39 जनों को सम्मानित किया जाएगा। सूची के अनुसार केकड़ी उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, नगर पालिका केकड़ी के अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी, पंचायत समिति सरवाड़ के विकास अधिकारी सुधीर कुमार पाठक, कनिष्ठ विशेषज्ञ मेडिसीन डॉ. धर्मेन्द्र कुमार वर्मा व पंचायत समिति भिनाय के अतिरिक्त विकास अधिकारी बुद्धराम कुम्हार को सम्मानित किया जाएगा।
ये भी होंगे सम्मानित इसी प्रकार निर्वाचन कार्यालय के सहायक प्रोग्रामर जितेन्द्र जैन, आईटी विभाग के सहायक प्रोग्रामर राहुल पारीक, राजकीय जिला चिकित्सालय के मेल नर्स सुरेन्द्र कुमार बड़ोला, पीडब्ल्यूडी सावर के कनिष्ठ अभियंता सुभाष चन्द मीना, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय केकड़ी के पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ. मुकेश कुमावत, राजकीय जिला चिकित्सालय के नर्सिंग आफिसर सुरेन्द्र सिंह सोलंकी, छात्रावास अधीक्षक अल्ताफ हुसैन, कोषालय केकड़ी के सहायक लेखाधिकारी महेश कुमार पारीक, कृषि उपज मण्डी केकड़ी के सहायक लेखाधिकारी राजेश विजयवर्गीय, उपखण्ड कार्यालय टोडारायसिंह के निजी सहायक ऐश्वर्य कुमार शर्मा, तहसीलदार कार्यालय केकड़ी के आफिस कानूनगो भूपेन्द्र कुमार तोलम्बिया व उपखण्ड कार्यालय सावर के कनिष्ठ सहायक अंकुर कुमार मीणा को सम्मानित किया जाएगा।
ये भी होंगे सम्मानित इसी प्रकार उपखंड कार्यालय सरवाड़ के वरिष्ठ सहायक पंकज कुमार शर्मा, सावर पटवारी भरत कुमार शर्मा, पंचायत समिति केकड़ी के ग्राम विकास अधिकारी दिनेश चौधरी, पंचायत समिति सावर के सहायक विकास अधिकारी देवकरण बैरवा, बाल विकास विभाग के महिला पर्यवेक्षक दुर्गेश चौधरी, कृषि पर्यवेक्षक मेवदाकलां मयंक सिखवाल, राजकीय जिला चिकित्सालय के लैब असिस्टेंट सैयद नाहिद, नगर पालिका केकड़ी की सफाई कर्मचारी पिंकी, नगर पालिका केकड़ी के सहायक कर्मचारी राजाराम, नगर पालिका टोडारायसिंह के सफाई कर्मचारी रामबाबू व कार्यालय तहसीलदार सावर के सहायक कर्मचारी भेरूलाल मीणा को सम्मानित किया जाएगा।
ये भी होंगे सम्मानित इसी प्रकार शैक्षणिक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय केकड़ी के संदर्भ व्यक्ति जगदीश प्रसाद गुर्जर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सरवाड़ रामेश्वर प्रसाद झारोटिया, खाती मोहल्ला विद्यालय के शारीरिक शिक्षक कैलाश चंद गौड़, प्रधानाध्यापक राकेश कुमार व्यास, शेषपुरा विद्यालय के शारीरिक शिक्षक तोताराम चंदेल, दाबडदूम्बा के वरिष्ठ अध्यापक पप्पू लाल मीणा व बालिका विद्यालय केकड़ी में अध्यापिका अंतिम बाला मंगल को सम्मानित किया जाएगा। समाजसेवा व अन्य क्षेत्र में लायंस क्लब केकड़ी के राजेंद्र कुमार सोनी, पतंजलि योग समिति के जेपी सोनी, बढ़ते कदम संस्थान के सचिव हरिराम सोमानी व संत निरंकारी मिशन के अशोक रंगवानी को सम्मानित किया जाएगा।
संबधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।