केकड़ी, 12 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सेन्ट्रल एकेडमी केकड़ी की क्रिकेट टीम ने 67वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 19 वर्ष छात्र वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर पर खेलने की अर्हता हासिल की है। प्राचार्य प्रमिला जैन ने बताया कि सानिध्य जैन, अंशुल लोढ़ा, अमन ठाकुर, कमल मेवाड़ा, सुमुख किलावत व विकास जाट राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में केकड़ी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इसी प्रकार तीरंदाजी 17 वर्ष में हर्षित जैन व 14 वर्ष में प्रत्यंचा शौनक, राइफल शूटिंग 19 वर्ष में नेहल जैन, रोलर स्केटिंग 17 वर्ष में अविक्षा दाधीच, बॉक्सिंग 19 वर्ष में गर्वित बगालिया, साइक्लिंग 17 वर्ष में कृतिका राठौर एवं क्रिकेट 17 वर्ष में गर्वित विजयवर्गीय व नकुल विजय का चयन राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जैन ने बताया कि सत्र 2023—24 में विद्यालय के 8 बच्चों ने बैडमिन्टन में गोल्ड एवं अन्य खेलों में 7 गोल्ड, 2 सिल्वर व 1 ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
जिला स्तर पर विजेता रही क्रिकेट टीम, राज्य स्तर पर दिखाएगी दमखम
