Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनजिले की घोषणा लेने लगी मूर्तरूप, आईएएस खजान सिंह को बनाया केकड़ी...

जिले की घोषणा लेने लगी मूर्तरूप, आईएएस खजान सिंह को बनाया केकड़ी जिले का विशेषाधिकारी

खजान सिंह, आईएएस (फाइल फोटो)

केकड़ी, 15 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी खजान सिंह को केकड़ी जिले में विशेषाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया है। कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव देवेन्द्र कुमार ने इस संबंध में सोमवार को एक आदेश जारी किया है। केकड़ी जिले के नवनियुक्त विशेषाधिकारी खजान सिंह वर्तमान में राजस्व मण्डल अजमेर में सदस्य के रूप में सेवाएं दे रहे है। विशेषाधिकारी के रूप में खजान सिंह की नियुक्ति के साथ ही केकड़ी जिले की घोषणा मूर्तरूप लेने लगी है।

RELATED ARTICLES