Wednesday, April 30, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिजीवन में अखण्ड रहे सुहाग हमारा, जैले लाकर महिलाओं ने की गणगौर...

जीवन में अखण्ड रहे सुहाग हमारा, जैले लाकर महिलाओं ने की गणगौर की सामूहिक पूजा

केकड़ी में गणगौर पूजन के लिए जैले लेकर आती महिलाएं।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) अखण्ड सुहाग की मनोकामना के पर्व गणगौर पर सुहागिनों एवं नवविवाहिताओं ने सोमवार को ईसर गौर की पूजा कर माता पार्वती को सुहाग की वस्तुएं अर्पित की तथा घर की बड़ी बुजुर्ग महिलाओं से आशीर्वाद लिया। भंवर म्हाने पूजण द्यो गणगौर एवं अन्य राजस्थानी गीतों की धुन पर महिलाओं ने ईसर गणगौर का स्वांग रचाकर सवारी निकाली तथा नवविवाहितों ने पीहर में गणगौर की पूजा की एवं ससुराल से सिंजारे में आए वस्त्र आभूषण धारण कर बड़ों का आशीर्वाद लिया। साथ ही अविवाहित नवयुवतियों ने सोलह श्रृंगार कर अपने लिए श्रेष्ठ वर की कामना की। गणगौर पर्व के दौरान महिलाएं बगीचों से दूब व जल के कलश लेकर आई व ईसर-गौर की पूजा की। कई महिलाओं ने गणगौर का उजीमणा भी दिया।

RELATED ARTICLES