Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनजीवराज बैरवा बने निर्विरोध अध्यक्ष, अन्य पदों पर भी हुआ निर्वाचन

जीवराज बैरवा बने निर्विरोध अध्यक्ष, अन्य पदों पर भी हुआ निर्वाचन

केकड़ी, 8 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान पटवार संघ उपशाखा केकड़ी के चुनाव शनिवार को निर्विरोध संपन्न हुए। चुनाव में जीवराज बैरवा को अध्यक्ष, धनराज गुर्जर को उपाध्यक्ष, सौरभ सैनी को महामंत्री, उदयराम मीणा को संयुक्त मंत्री, सोना मीणा को संगठन मंत्री, कन्हैयालाल रेगर को कोषाध्यक्ष एवं राज्यवर्धन सिंह व दीनदयाल मीणा को सलाहकार मनोनीत किया गया। संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया जिला अध्यक्ष द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी महेंद्र सिंह राठौड़ भूअभिलेख निरीक्षक एवं हेमराज जाट पटवारी की देखरेख में संपन्न हुई। निर्वाचन के बाद चुनाव अधिकारी ने कार्यकारिणी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर नायब तहसीलदार संजय सरस्वत, भूअभिलेख निरीक्षक हुकम सिंह राठौड़, बाबूलाल मीणा, नाथूलाल, हंसराज धाकड़, भीमसेन सहित तहसील कार्यालय केकड़ी के पटवारी व अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES