Site icon Aditya News Network – Kekri News

जुए सट्टे के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में तीन गिरफ्तार, नगद राशि, पर्चियां एवं ताशपत्ती जब्त

केकड़ी: जिला स्पेशल टीम के हत्थे चढ़ा सटोरिया।

केकड़ी, 28 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला पुलिस ने जुए व सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए जिला स्पेशल टीम ने काजीपुरा निवासी अंशुल कुमावत पुत्र अशोक कुमावत को पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास सट्टे की पर्चियां एवं 6440 रुपए बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नकद राशि एवं सट्टा पर्चियां जब्त की है। कार्रवाई में डीएसटी के एएसआई रामसिंह, सिटी थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल राजेश, डीएसटी के कांस्टेबल केदार व राजकिरण ने सराहनीय भूमिका निभाई है।
केकड़ी: सरवाड़ पुलिस के हत्थे चढ़े जुआरी।

सरवाड़ पुलिस ने पकड़े दो जुआरी इसी प्रकार सरवाड़ थानाधिकारी सुरेन्द्र गोदारा ने जुआ सट्टा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सरवाड़ निवासी मासूक अली पुत्र कदरीस एवं नासिर अहमद पुत्र निसार को गिरफ्तार कर 3760 रुपए व ताशपत्ती जब्त की है। कार्रवाई में एएसआई रामधन, कांस्टेबल राजेन्द्र व नारायण ने सराहनीय भूमिका निभाई है।

Exit mobile version