Wednesday, April 30, 2025
Homeसमाजजुलूस में दिखाए हैरतअंगेज करतब, चादर पेश कर मांगी अमन चैन की...

जुलूस में दिखाए हैरतअंगेज करतब, चादर पेश कर मांगी अमन चैन की दुआ

केकड़ी, 17 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): निकटवर्ती ग्राम बघेरा में कणौंज रोड स्थित हजरत चांद उस्मानी शाह अल कबीर रहमतुल्ला अलेह का सालाना उर्स गुरुवार को धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। उर्स के तहत सुबह दरगाह परिसर में कुरानख्वानी हुई। दोपहर में इमाम चौक से चादर का जुलूस निकाला गया। जो जाट मोहल्ला, सदर बाजार, बस स्टैंड होते हुए दरगाह परिसर पहुंच कर सम्पन्न हुआ। जुलूस के दौरान केकड़ी, सावर, नासिरदा, जूनियां व बघेरा के अखाड़ेबाजों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाए। जुलूस के दरगाह परिसर पहुंचने के बाद मजार ए शरीफ पर मखमली चादर पेश कर देश में अमन और चैन की दुआएं मांगी गई।

भामाशाहों व अखाड़ेबाजों की दस्तारबंदी की चादर पेश होने के बाद नौजवान उर्स कमेटी ने भामाशाह ग्राम पंचायत सरपंच लाला राम जाट, धर्मेंद्र भाटी, गिरधर सिंह राठौड़, इंसाफ देशवाली, मोहम्मद इमरान सिलावट, रिजवान सिलावट, सहित विभिन्न अखाड़े बाजों की दस्तार बंदी की। रात्रि में महफिल ए कव्वाली का आयोजन हुआ, जिसमे मशहूर फनकारों ने एक से बढ़कर एक कलाम पेश किए। रात्रि में कुल की रस्म अदा की गई। उर्स के दौरान कमेटी द्वारा जायरीनों के लिए लंगर लगाया गया।

RELATED ARTICLES