Thursday, March 13, 2025
Homeसमाजजैन आचार्य की हत्या के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग,...

जैन आचार्य की हत्या के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग, सड़कों पर उतरा सकल जैन समाज

केकड़ी, 14 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सकल जैन समाज की ओर से शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कर्नाटक में जैन आचार्य कामकुमार नंदी महाराज के अपहरण एवं निर्मम हत्या के आरोपियों को कठोर सजा से दण्डित करने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने से पहले चन्द्रप्रभु जैन चैत्यालय में धर्मसभा का आयोजन हुआ।

दुखी है जैन समाज धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनि सुश्रुत सागर महाराज ने कहा कि जैन समाज अहिंसक समाज है। जैन संत की जघन्य हत्या से पूरा जैन समाज दुखी है। इस घटना के विरोध में जगह—जगह प्रदर्शन किए जा रहे है। लोग आक्रोशित है। लोगों द्वारा कड़े शब्दों में इसकी निंदा की जा रही है। हत्याकांड से जुड़े आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा से दण्डित किया जाए। इसी के साथ पूरे देश में विचरण करने वाले जैन साधु—साध्वियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो।
केकड़ी: मौन जुलूस में शामिल जैन समाज की महिलाएं।
निकाला मौन जुलूस इस मौके पर श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सिंघवी ने भी विचार व्यक्त किए। ज्ञापन का वाचन दिगम्बर समाज के कैलाशचन्द सोनी ने किया। धर्मसभा के बाद मौन जुलूस निकाला गया। जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंच कर सम्पन्न हुआ। यहां जैन समाज के सैंकड़ों महिला पुरुषों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

RELATED ARTICLES