Wednesday, April 30, 2025
Homeसमाजजैन मंदिरों में चढ़ाया निर्वाण लाडू, भगवान महावीर का मोक्ष कल्याणक महोत्सव...

जैन मंदिरों में चढ़ाया निर्वाण लाडू, भगवान महावीर का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया

केकड़ी, 13 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर में जैन धर्मावलम्बियों ने सोमवार को भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण महोत्सव विविध आयोजनों के साथ मनाया। श्वेताम्बर समाज के लोगों ने सब्जी मंडी स्थित चन्द्रप्रभु मंदिर एवं बघेरा रोड़ स्थित शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर व श्री जिन कुशलसूरी दादाबाड़ी में लड्डू, नैवेद्य आदि मिष्ठान चढ़ाकर भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण कल्याणक महोत्सव मनाया। इस दौरान मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन भी किया गया। महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
केकड़ी: भगवान महावीर के निर्वाण दिवस पर शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में लाडू चढ़ाते जैन धर्मावलम्बी।

ये रहे मौजूद इस मौके पर जितेन्द्र सिंघवी, गौतम चन्द बग्गाणी, छीतरमल मेड़तवाल, गौतमचन्द रूपावत, भंवरलाल मेड़तवाल, सुरेन्द्र लोढ़ा, राजेन्द्र धूपिया, उमरावमल मेड़तवाल, सुभाष चन्द चौरड़िया, निहालचन्द मेड़तवाल, अमित धूपिया, मांगीलाल ताथेड़, शांतिलाल ताथेड़, नवीन ताथेड़, नीरज लोढ़ा, छोटूसिंह पालड़ेचा, आदित्य लोढ़ा समेत समाज के अनेक जने मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES