Wednesday, April 30, 2025
Homeसमाजजैन मंदिरों में होगी विशेष पूजा—अर्चना, प्रभात बेला में चढ़ेगा निर्वाण लाडू

जैन मंदिरों में होगी विशेष पूजा—अर्चना, प्रभात बेला में चढ़ेगा निर्वाण लाडू

केकड़ी, 11 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण दिवस पर सोमवार को शहर में श्वेताम्बर जैन समाज तथा दिगम्बर जैन समाज के विभिन्न मंदिरों में निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा। श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सिंघवी ने बताया कि सब्जी मंडी स्थित चन्द्रप्रभु मंदिर में सोमवार को सुबह 7 बजे से एवं बघेरा रोड स्थित शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर व दादाबाड़ी में 8.30 बजे से विशेष पूजा का आयोजन होगा। इसके बाद श्रीजी को मोदक चढ़ाया जाएगा।

भक्ति की बहेगी रसधारा इसी प्रकार दिगम्बर समाज के चन्द्रप्रभु जैन चैत्यालय, मुनिसुव्रत नाथ मंदिर, शांतिनाथ मंदिर, आदिनाथ मंदिर, पार्श्वनाथ मंदिर, ऋषभदेव जिनालय, शांतिनाथ मंदिर व नेमिनाथ मंदिर में सोमवार को जैन धर्मावलम्बियों द्वारा निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा। इस मौके पर मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES