Site icon Aditya News Network – Kekri News

जैन मुनि की हत्या के विरोध में गुरुवार को बंद रहेंगे केकड़ी के बाजार, विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने दिया समर्थन

केकड़ी: बैठक में मौजूद जैन समाज के सदस्य एवं विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि।

केकड़ी, 19 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत में जैन मंदिरों, तीर्थक्षेत्रों व अतिशय क्षेत्रों में हो रहे अतिक्रमण, जैन मुनियों की हत्या, जैन मुनियों के साथ पैदल विहार के समय हो रही दुर्घटनाओं एवं जैन मुनियों पर बढ़ते अत्याचारों के विरोध में गुरुवार को सकल जैन समाज ने केकड़ी बंद का आह्वान किया है। इस दौरान जनआक्रोश सभा भी होगी और मौन जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा। बंद को लेकर बुधवार को दिगम्बर जैन चैत्यालय में मुनि सुश्रुत सागर एवं क्षुल्लक सुकल्प सागर के सानिध्य में बैठक आयोजित की गई। जिसमे केकड़ी बंद को सफल बनाने का अनुरोध किया गया।

ये रहे मौजूद बैठक में सकल जैन समाज के अलावा अनेक व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी संगठनों ने एक स्वर में बंद को सफल बनाने के लिए आश्वस्त किया। इस मौके पर किराणा एसोशिएशन के राकेश फतेहपुरिया व रमेशचंद सागरिया, रेडीमेड एसोशिएशन के भागचंद आगीवाल, कपड़ा एसोशिएशन के सुरेशचंद मांगधणा, सर्राफा एसोशिएशन के कैलाश चंद सोनी, जितेन्द्र सिंघवी, चांदमल जैन, भंवरलाल बज, महावीर मित्तल, मनोज पाण्ड्या, मुकेश जैन, नरेश जैन, शांतिलाल चौरूका समेत अनेक जने मौजूद रहे।

Exit mobile version