Wednesday, January 21, 2026
Homeचिकित्साझाड़ियों में फंसकर घायल हुआ मोर, उपचार के बाद वन विभाग के...

झाड़ियों में फंसकर घायल हुआ मोर, उपचार के बाद वन विभाग के किया सुपुर्द

केकड़ी, 19 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): निकटवर्ती गांव निमोद में मंगलवार को सुबह कंटीली झाड़ियों में फंसकर राष्ट्रीय पक्षी मोर बुरी तरह घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर राजकीय पशु चिकित्सा उपकेंद्र निमोद के प्रभारी एवं पशुधन निरीक्षक मनोज कुमार वैष्णव मौके पर पहुंचे और घायल मोर का उपचार किया। उपचार के बाद घायल मोर को ग्रामीणों की मौजूदगी में वनरक्षक बजरंग जाट को सौंप दिया गया।

वनपाल चौकी में की जा रही देखभाल वनरक्षक बजरंग जाट ने बताया कि घायल मोर की अजमेर रोड स्थित वनपाल चौकी में देखभाल की जा रही है। स्वस्थ होते ही मोर को जंगल में छोड़ दिया जाएगा। इस मौके पर मुकेश गुर्जर, प्रमोद गुर्जर, हरिराम गुर्जर, सोनू गुर्जर, गोपीलाल गुर्जर, पप्पू सिंह एवं रोशन गुर्जर आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES