Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजझाड़ियों में शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर

झाड़ियों में शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां ब्यावर रोड चौराहे पर स्थित बीयर बार के समीप युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। अनुसंधान के लिए अजमेर से एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लघुशंका के दौरान एक युवक को झाड़ियों में शव पड़ा दिखा। उसने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी। सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ केकड़ी, शहर थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर रोडूराम मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से मौका मुआयना किया।

शव मिलने की सूचना पर मौके पर जमा भीड़।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शव 2 से 3 दिन पुराना है। मृतक की उम्र 40 से 45 वर्ष बताई जा रही है। तेज गर्मी के कारण शव फूल चुका है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसी के साथ अजमेर से एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। युवक का शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा भी मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES