केकड़ी, 16 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में टीबी मुक्त भारत 2025 अभियान की शुरूआत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उदाराम बालोटिया व ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार शर्मा के निर्देशन में की गई। इस दौरान टीबी मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई तथा जागरूकता कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। सीएमएचओ डॉ. उदाराम के अनुसार यह अभियान 24 अप्रैल 2024 तक चलेगा। यह अभियान केकड़ी जिले के सावर ब्लॉक में ग्राम पंचायत गुलगांव, पारा, आलोली, कुशायता, बाजटा, गोरधा, चीतिवास, बाढ़ का झोपड़ा, भांडावास व सदारी एवं केकड़ी ब्लॉक में कादेड़ा, जूनियां, नायकी, भीमड़ावास, मानखण्ड, कणौंज, देवगांव, प्रांहेड़ा, रामपाली, सरसड़ी, अजगरा, भराई व कालेड़ा कृष्ण गोपाल में चलाया जाएगा।
आमजन को जागरूक करना अभियान का मुख्य उद्देश्य अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन को टीबी रोग के बारे मे जागरूक करना, जन भागीदारी बढ़ाना, टीबी रोग के लक्षण, मुफ्त जांच और उपचार, टीबी मरीज को इलाज नियमित लेने पर निक्षय पोषण योजना के रूप में 500 रुपए प्रति माह की आर्थिक सहायता की जानकारी देना तथा टीबी रोगी से किए जा रहे छुआछूत जैसे कलंक को दूर करने के साथ ही क्षेत्र को टीबी रोग से मुक्त करवाना है। अभियान की शुरुआत में चयनित पंचायतों मे ग्राम पंचायत मुख्यालय, विद्यालय, सरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण के बाद सरपंच, प्रधानाध्यापक, चिकित्सा अधिकारी व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आमजन और विद्यार्थियो को टीबी मुक्त भारत की शपथ दिलाई।
टीबी मुक्त भारत 2025 अभियान की हुई शुरुआत, चयनित ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे जागरूकता कार्यक्रम

केकड़ी: टीबी मुक्त भारत 2025 अभियान के तहत शपथ दिलाते स्वास्थ्यकर्मी।