Thursday, October 16, 2025
Homeचिकित्साटेबल पर टांग रख कर बैठा था चिकित्सक, अस्पताल प्रशासन ने थमाया...

टेबल पर टांग रख कर बैठा था चिकित्सक, अस्पताल प्रशासन ने थमाया नोटिस

केकड़ी, 3 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल में एक चिकित्सक को टेबल पर टांग रखकर बैठना उस समय भारी पड़ गया जब अस्पताल प्रशासन ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि मरीज के अटेंडेंट द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो में चिकित्सक डॉ. विवेक शर्मा बीती रात ड्यूटी के दौरान अभद्र तरीके से बैठे हुए थे। मामले में संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रशासन ने डॉ. विवेक शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार अस्पताल में ईसीजी मशीन उपलब्ध होने के बावजूद रोगी को मना करने के मामले में ड्यूटी पर तैनात तीन चिकित्साकर्मियो को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

RELATED ARTICLES