केकड़ी, 14 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को ज्ञापन सौंप कर ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भूमि आवंटित करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि 1998 में तत्कालीन राज्य सरकार ने अजमेर रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर के लिए 50 बीघा भूमि आवंटित की, परन्तु आज दिन तक इसे विकसित नहीं किया गया। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा यहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा ट्रांसपोटर्स, मैकेनिक एवं ऑटोमोबाइल के व्यापारियों को भूमि आवंटित करने के लिए पूर्व में भी कई बार मांग की जा चुकी है। परन्तु किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई।
डिवाइडर निर्माण से कारोबार हो रहा प्रभावित ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में अजमेर—कोटा मार्ग पर फोरलेन एवं डिवाइडर का कार्य चल रहा है। इसके चलते सड़क के दोनों ओर की साइडे छोटी हो गई है। जगह कम होने के कारण ट्रांसपोटर्स, मैकेनिक एवं ऑटोमोबाइल के व्यापारियों को कारोबार करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रांसपोर्ट नगर विकसित होने से सैकड़ों लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।
ये रहे मौजूद इस मौके पर अध्यक्ष आनन्दीराम सोमाणी, सचिव मोहम्मद असलम, कोषाध्यक्ष बद्री प्रसाद बसेर एवं कार्यकारिणी सदस्य पंकज होतचन्दानी, दीपक कारिहा, किशोर सिंह, हुकुम सिंह, कांताराम माली, अनिल बसेर, गणेश माली, सांवरलाल आचार्य, ओमप्रकाश जांगिड़, युवराज जगरवाल, चांद मिस्त्री, शकील अहमद कुरैशी, रईस अहमद, मोहम्मद अरशद, असलम हुसैन, मुजीफुर्ररहमान, मेहरबान, मुकेश माली, जानकीलाल, सत्यनारायण चौधरी, ज्ञानप्रकाश राठी समेत अनेक जने मौजूद रहे।
