केकड़ी, 03 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अजमेर मार्ग पर जियो पेट्रोल पम्प के समीप लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। सूचना पर नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण इलाके की विद्युत आपूर्ति आधा घंटा बाधित रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर में लगभग सवा बारह बजे ट्रांसफार्मर धूं—धूं कर जल उठा। वहां से गुजर रहे लोगों ने नगर पालिका में फोन कर आग लगने की जानकारी दी। दमकलकर्मी मनीष कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल ने 10 मिनट में आग पर काबू पा लिया। सूचना पर विद्युत निगम ने इलाके की आपूर्ति बंद करवा दी। आग पर काबू पाने के बाद इसे वापस सुचारू कर दिया गया।
ट्रांसफार्मर धधका, आधा घण्टा बाधित रही विद्युत आपूर्ति
