Site icon Aditya News Network – Kekri News

ट्रिपिंग व अघोषित विद्युत कटौती पर गुस्साए माइंस ऑनर, जीएसएस पर लगाया ताला, तीन घण्टे बंद रही विद्युत सप्लाई

केकड़ी: बघेरा कस्बे में जीएसएस पर ताला लगाकर बाहर प्रदर्शन करते माइंस ओनर एवं खनन व्यवसाय से जुड़े मजदूर।

केकड़ी, 24 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के बघेरा कस्बे में ट्रिपिंग व विद्युत कटौती से परेशान माइंस ऑनर ने गुरुवार को बघेरा जीएसएस पर प्रदर्शन किया तथा तालाबंदी कर विरोध जताया। करीब तीन घण्टे बाद बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे व समझाइश की। चर्चा के दौरान विद्युत निगम के अधिकारियों ने दस दिन में समस्या का समाधान करने के लिए आश्वस्त किया। इसके बाद माइंस ऑनर का गुस्सा शांत हुआ। माइंस ऑनर का कहना रहा कि ट्रिपिंग एवं अघोषित विद्युत कटौती के चलते उनके कई उपकरण जल चुके है। इससे उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है। बार बार की कटौती से माइंस पर काम करने वाले मजदूर बेकार हो जाते है।

नहीं हुआ समस्या का समाधान इस संबंध में विद्युत निगम के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। गुरुवार को माइंस व्यापारियों एवं खनन कारोबार से जुड़े मजदूरों का आक्रोश फूट पड़ा और सैकड़ो की संख्या में माइंस व्यापारी और मजदूर बघेरा जीएसएस पर पहुंच गए। यहां पहुंचने के बाद आक्रोशित लोगों ने जीएसएस से जुड़े विभिन्न गांवों की बिजली सप्लाई बंद करवा दी और जीएसएस पर तालाबंदी कर धरने पर बैठ गए। उनका कहना रहा कि जब तक उनकी समस्या का निस्तारण नहीं हो जाता तब तक जीएसएस की बिजली बंद रखी जाएगी।

तीन घंटे बाद पहुंचे विभागीय अधिकारी धरना प्रदर्शन शुरु होने के करीब 3 घंटे बाद बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और माइंस व्यापारियो और मजदूरों से समझाइश का प्रयास किया। बिजली विभाग के अधिकारियों ने 10 दिन में उनकी समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया तब जाकर आक्रोशित लोगों का गुस्सा शांत हुआ और जीएसएस की तालाबंदी खोलकर विद्युत सप्लाई सुचारु की गई। विरोध प्रदर्शन के दौरान बघेरा जीएसएस से जुड़े विभिन्न माइंस व्यापारी और सैंकड़ो की संख्या में मजदूर मौजूद रहे।

Exit mobile version