Site icon Aditya News Network – Kekri News

ट्रेलर के पहियों तले कुचली मजदूर की जिंदगी, दर्दनाक हादसे में शव के हुए चिथड़े चिथड़े

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 29 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां रोडवेज बस स्टैंड के बाहर दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद दुर्घटनाकारित करने वाला ट्रेलर चालक वाहन को लेकर मौके से भाग छूटा। प्राप्त जानकारी के अनुसार काजीपुरा निवासी शंकरलाल तेली पुत्र राधेश्याम ट्रक स्टैंड स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी पर मजदूरी का कार्य करता है। देर शाम वह पैदल सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान अजमेर की तरफ से आ रहे ट्रेलर चालक ने लापरवाही से वाहन चला कर शंकर को चपेट में ले लिया। हादसे में शंकर की दर्दनाक मौत हो गई। उसके शव के चिथड़े चिथड़े हो गए। घटनास्थल का दृश्य देखकर वहां मौजूद लोगों के होश फाख्ता हो गए। चारों तरफ कुचले हुए शव के टुकड़े व खून फैला हुआ था। सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और टुकड़े टुकड़े हो चुके शव को पुलिस वाहन के जरिए राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया।

केकड़ी: हादसे के बाद शव को पुलिस वाहन में रखवाते जवान।

पुलिस जवानों ने दिखाई हिम्मत हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस जवानों की कार्यशैली की जमकर प्रशंसा की। मौके पर पहुंचे एएसआई अनिल जाखड़, एएसआई बदरुद्दीन, हेड कॉन्स्टेबल किशनलाल समेत अन्य पुलिस के जवानों ने मानवता का परिचय देते हुए चिथड़े चिथड़े हो चुके शव के टुकड़ों को अपने हाथों से एकत्रित किया और पुलिस वाहन में रखवाने में सहयोग किया। गौरतलब है कि जिस जगह दुर्घटना हुई वहां हाथ ठेला चालकों का आतंक है। सड़क पर खड़े हाथ ठेलों के कारण पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण इनके हौसले बुलंद है। मुख्य राजमार्ग होने के बावजूद ठेला चालकों के कारण मार्ग बेहद संकरा हो जाता है। शहर थाना अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि दुर्घटनाकारित करने वाले ट्रेलर की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यातायात में बाधक बनने वाले ठेला चालकों के खिलाफ जल्दी ही कार्रवाई शुरू की जाएगी।

Exit mobile version