केकड़ी, 10 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सदर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर की ट्रॉली चोरी करने के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रतन सिंह तंवर ने बताया कि भागचन्द तेली पुत्र किशनगोपाल तेली निवासी खवास ने गत 3 जनवरी 24 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 23 दिसम्बर 23 को अज्ञात बदमाश उसके फॉर्म हाउस से ट्रैक्टर की ट्रॉली चोरी कर ले गए। घटनास्थल के आसपास पिकअप वाहन के टायरों के निशान नजर आ रहे है। जिससे प्रतीत होता है कि चोरी में पिकअप वाहन का प्रयोग किया गया है।
केकड़ी: सदर थाना पुलिस की गिरफ्त में ट्रॉली चोरी के आरोपी।
विशेष टीम का किया गठन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन कर चोरों की तलाश शुरु की गई। पुलिस टीम ने तकनीकी सूचना के आधार पर फतेहपुरा थाना पारोली जिला शाहपुरा निवासी महेन्द्र पुत्र केशु माली एवं छापड़ेल थाना पारोली जिला शाहपुरा निवासी राजू पुत्र ग्यारसीलाल जाति माली को पकड़ कर पूछताछ की।
तीन ट्रॉली व पिकअप वाहन किया बरामद पूछताछ में दोनों आरोपियों ने ट्रॉली चोरी की घटना में संलिप्तता स्वीकार कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की गई ट्रॉली के अलावा दो अन्य ट्रॉली एवं वारदात में प्रयुक्त पिकअप वाहन बरामद कर लिया। मामले का खुलासा करने वाली टीम में थानाधिकारी रतन सिंह तंवर, हैड कांस्टेबल लादूलाल, कांस्टेबल केदार सिंह, लालाराम, पुखराज, पदम व रंगलाल शामिल है।