Site icon Aditya News Network – Kekri News

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक दर्जन से ज्यादा मजदूर हुए घायल, मौके पर मची चीख पुकार

केकड़ीः ट्रैक्टर हादसे में घायल मजदूरों का राजकीय जिला चिकित्सालय में उपचार करते चिकित्साकर्मी।

केकड़ी, 21 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर जिले के सरवाड़ थाना क्षेत्र के ग्राम हिंगोनिया से आरसीसी कार्य करने केकड़ी जा रहे मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी खाने से एक दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की सहायता से घायलों को केकड़ी के जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो महिलाओं को अजमेर रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह आरसीसी कार्य करने मजदूरों का एक दल ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर हिंगोनियां से केकड़ी जा रहा था।

केकड़ीः पलटी खाने के बाद मौके पर पड़ा ट्रैक्टर।

क्षतिग्रस्त सड़क के कारण हुआ हादसा हिंगोनिया व सापण्दा के मध्य सामने आ रहे दूसरे वाहन को रास्ता देने के चक्कर में ट्रैक्टर को साइड में उतारना पड़ा। इस दौरान क्षतिग्रस्त सड़क व टूटी साइड के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। अचानक हुए हादसे से ट्रॉली में बैठे मजूदरों में चीख-पुकार मच गई। मजदूरों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के खेतों से बड़ी संख्या में किसान मौके पर पहुंचे और घायलों को चिकित्सालय पहुंचाने में मदद की। घटना की सूचना मिलने पर सरवाड़ थाना अधिकारी सूर्यभान सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
केकड़ीः ट्रैक्टर हादसे में घायल मजदूर।

ये हुए घायल हादसे में ट्रैक्टर में सवार मानपुरा निवासी प्रहलाद पुत्र सोजीराम पंवार, हिंगोनिया निवासी मंजू पत्नी शंभू कालबेलिया, सुनीता बागरिया पुत्री राधाकिशन, जिया पत्नी देवीलाल कालबेलिया, कालू कालबेलिया पुत्र जगदीश, नोरती मोग्या पत्नी धनराज, धनराज पुत्र नन्ना मोग्या, सोनू पुत्र श्रीपाल बागरिया, राकेश पुत्र किशनलाल मोग्या, रामलाल पुत्र कानाराम बैरवा, सरमा पत्नी किशन मोग्या, पूजा पुत्री पप्पू भील, सोराज पुत्र नौरत भील एवं पीपरोली निवासी नरेश पुत्र बजरंग नायक घायल हो गए। इनमें से मंजू कालबेलिया एवं जिया कालबेलिया को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया।

Exit mobile version