केकड़ी, 31 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अजमेर मार्ग पर सड़क कार्य के लिए खुदी सड़क के कारण अनियंत्रित होकर डामर से भरा डम्पर पलटी खा गया। हादसे में डम्पर चालक बाल—बाल बच गया। घटना के दौरान डम्पर में भरी डामर युक्त गिट्टी गड्ढे में भर गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहपुरा जिला भीलवाड़ा निवासी डम्पर चालक दूदाराम भीलवाड़ा—चित्तौड़ हाइवे पर संबोड़ी गांव स्थित डामर प्लांट से डामर युक्त गिट्टी भरकर केकड़ी आ रहा था। केकड़ी में अजमेर मार्ग पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य के लिए खोदी गई सड़क के कारण डम्पर असंतुतिलत हो गया तथा अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। हादसे में डम्पर में भरी गिट्टी व डामर गड्ढे में फैल गई। हादसे में डम्पर चालक बाल—बाल बच गया। गौरतलब है कि सड़क निर्माण के कार्य लिए खोदी गई सड़क के कारण पहले भी यहां कई हादसे हो चुके है। आज ऐसा पहली बार हुआ कि ठेकेदार द्वारा खोदे गए गड्ढे में ठेकेदार का खुद का वाहन पलटी खा गया।