केकड़ी, 17 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अजमेर मार्ग पर पंचमुखी बालाजी मंदिर के सामने डंपर चालक की लापरवाही के कारण एक बाइक चकनाचूर हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्यूटी से वापस लौटते समय राजेंद्र सिंह ने अपनी बाइक पंचमुखी बालाजी मंदिर के बाहर खड़ी कर दी तथा मंदिर में पूजा अर्चना करने चले गए। इस दौरान मंदिर के बाहर खड़े डंपर के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटनाकारित कर दी। बताया जाता है कि डम्पर को पीछे लेते समय चालक ने वहां खड़ी बाइक को अनदेखा कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाकर चालक का ध्यान आकर्षित करना चाहा, लेकिन चालक ने लोगों की बात को अनसुना कर दिया और बाइक को चपेट में ले लिया। डम्पर की चपेट में आने से बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गई। गनीमत यह रही कि घटना के समय वहां कोई नहीं था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
डंपर की चपेट में आने से बाइक हुई चकनाचूर, हादसे में बाल—बाल बचा चालक
