केकड़ी, 13 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी से शनिवार को डिग्गी कल्याण धाम के लिए पैदलयात्रा रवाना हुई। शुरुआत में पैदल यात्रियों ने पुरानी केकड़ी स्थित प्राचीन चारभुजा मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद जुलूस निकाला गया। जो चारभुजा मंदिर से रवाना होकर लोढ़ा चौक, खिडक़ी गेट, सदर बाजार, घण्टाघर, अजमेरी गेट होते हुए जयपुर रोड पहुंचा। जुलूस के दौरान श्रद्धालुओं ने भजनों की स्वर लहरियां बिखेरी। इस मौके पर चेतनप्रकाश सोनी, मुकेश कुमार शर्मा, शिवराज चौधरी, बुद्धिप्रकाश दाधीच, रूपेन्द्र पारीक, रामगोपाल सैनी सहित अनेक महिला-पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे। पदयात्रा रविवार को डिग्गी कल्याण पहुंचेगी। जहां दर्शन व पूजा-अर्चना के बाद ध्वज चढ़ाया जाएगा।
डिग्गी कल्याण के लिए रवाना हुई पदयात्रा, रविवार को करेंगे दर्शन-पूजन, चढाएंगे ध्वजा
