केकड़ी, 11 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): इण्डस्ट्रीय एसोसिएशन ने सोमवार को जिला कलक्टर खजान सिंह को ज्ञापन सौंप कर जयपुर रोड पर चल रहे डिवायडर निर्माण कार्य में निर्धारित मापदण्डो की अनदेखी का आरोप लगाया है। ज्ञापन में बताया कि जयपुर मार्ग पर बाइपास के समीप इन दिनों नवीन डिवायडर निर्माण का कार्य चल रहा है। इस कार्य में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्धारित मापदण्डो की जमकर अनदेखी की जा रही है। डिवायडर का निर्माण सर्पीले आकार में किया जा रहा है। यहां स्थित फैक्ट्रियों से निकलने वाले बड़े वाहनों के लिए पर्याप्त मात्रा में जगह नहीं छोड़ी जा रही। डिवायडर में कट भी मनमर्जी वाली जगह पर लगाए जा रहे है। सार्वजनिक निर्माण विभाग की अनदेखी का खामियाजा यहां मौजूद फैक्ट्री मालिकों को उठाना पड़ेगा। वहीं अधिकांशतया यहां जाम की स्थिति बनी रहेगी। जिससे यातायात प्रभावित होगा, आमजन को परेशानी उठानी पड़ेगी।
नहीं हो रही सुनवाई इस संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया, लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की। गौरतलब है कि इस मार्ग पर रिको इण्डस्ट्रीय एरिया, कृषि उपज मण्डी समेत अनेक औद्योगिक इकाईयां स्थापित है। माल लोडिंग अनलोडिंग के लिए हर समय भारी वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। विभाग की हठधर्मिता का खामियाजा केकड़ी के लोगों को भुगतना पड़ेगा, वहीं बेतरतीब ढंग से निर्माण कार्य होने के कारण नगर का सौन्दर्य भी प्रभावित होगा। इस मौके पर इण्डस्ट्रीयल एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल मित्तल, सचिव आशुतोष सिंहल, कोषाध्यक्ष राजकुमार राठी, सुधीर भारद्वाज, आशीष जैन अजगरा, मुकेश नुहाल, महेश मंत्री, शंभू जैन समेत अनेक जने मौजूद रहे।