केकड़ी, 09 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बीसलपुर डूब क्षेत्र के विभिन्न गांवों को नवगठित केकड़ी जिले में शामिल करने अथवा देवली को नया जिला बनाने की मांग को लेकर बुधवार को सिंडोला बालाजी मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए विभिन्न ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने कहा कि या तो देवली को जिला बनाया जाए अन्यथा डूब क्षेत्र की पंचायतों को नवगठित केकड़ी जिले में शामिल किया जाए। उनका कहना रहा कि देवली तहसील जिला बनने के मापदण्ड़ों पर पूरी तरह से खरी उतरती है। जब दूदू जैसे छोटे से कस्बे को जिला बनाया जा सकता है, तो देवली को जिला क्यों नहीं बनाया जा सकता।
ये रहे मौजूद इस मौके पर सरपंच राजेंद्र धाकड़, पोलूराम जाट, उदयसिंह सांसी, धनसिंह, आशाराम धाकड़, मोहन लाल सैनी, पूर्व सरपंच महेश नामा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रामदयाल धाकड़, पूर्व सरपंच रफीक कुरैशी, पूर्व जीएसएस अध्यक्ष शिवराज धाकड़, जीएसएस अध्यक्ष विश्वास योगी, संयुक्त सचिव छात्रसंघ आशीष सोनी, आशीष नागर, नितेश मीणा, अशोक नागर, हेमेंद्र तिवारी आदि उपस्थित रहे। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि डूब क्षेत्र अपना खुद का वजूद रखता है। डूब क्षेत्र के लोगों की मांगों को दरकिनार नहीं किया जा सकता। उनकी मांगें नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
