केकड़ी, 25 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद बुधवार को पहली बार केकड़ी आगमन पर पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं वर्तमान केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा का कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। जोश और उत्साह से लबरेज कार्यकर्ताओं एवं आमजन ने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र की सीमा में प्रवेश करने के साथ ही शर्मा का भव्य स्वागत अभिनन्दन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। शर्मा ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया तथा जीत का संकल्प दोहराया।
केकड़ी: डॉ. रघु शर्मा के स्वागत में आए कार्यकर्ताओं के वाहनों का काफिला।
कांग्रेस सरकार होगी रिपीट कार्यकर्ताओं से मुखातिब होते हुए डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि वे कांग्रेस हाईकमान के आभारी है। जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और केकड़ी से चौथी बार चुनाव लड़ने का मौका दिया। हमने पांच साल जमकर जनता की सेवा की है। केकड़ी में विकास के नए आयाम स्थापित हुए है। जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इस बार भी पूरा विश्वास है कि केकड़ी में फतह कांग्रेस की होगी तथा राजस्थान में भी कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। केकड़ी आगमन पर सबसे पहले शर्मा ने अजमेर रोड पर पॉवर हाउस के सामने स्थित सिद्धि विनायक मंदिर, बीजासण माता मंदिर, तेजाजी मंदिर व बालाजी मंदिर में दर्शन किए व जीत की कामना की। इसके बाद वे सावर के लिए रवाना हो गए।
केकड़ी: डॉ. रघु शर्मा का माला पहना कर स्वागत करते समर्थक।
ये रहे मौजूद इस मौके पर युवा नेता व पीसीसी सदस्य सागर शर्मा, राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समरवीर सिंह शक्तावत, नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमन्त जैन, नगर परिषद सभापति कमलेश साहू, सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष धर्मीचन्द न्याती, युवा नेता धनेश जैन, पार्षद रमाकांत दाधीच, रतन पंवार, किसान नेता सांवरलाल गुर्जर रामपाली, सरपंच प्रतिनिधि ज्ञानचन्द लोढ़ा, धन्नालाल डसाणियां समेत कांग्रेस कार्यकर्ता, विभिन्न पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।