Site icon Aditya News Network – Kekri News

डॉ. रघु शर्मा ने किया अंबेडकर सर्किल एवं मूर्ति का अनावरण, बाबा साहब के अनुयायियों ने निकाली वाहन रैली

केकड़ी: डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण करते पूर्व मंत्री डॉ. शर्मा एवं अन्य।

केकड़ी, 25 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने सोमवार को अजमेर मार्ग स्थित डोराई चौराहे पर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर सर्किल एवं मूर्ति का अनावरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शर्मा ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद सभापति कमलेश साहू ने की। युवा नेता सागर शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बुद्ध संत बंते महाराज एवं मुनि ब्रह्मदेव महाराज ने बुद्ध वंदना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा नेता सागर शर्मा ने विकास के पथ पर सभी को साथ लेकर चलने की बात कही। संचालन रतन पंवार ने किया। समारोह से पहले बाबा साहब के अनुयायियों ने पुराना कोटा रोड चौराहा स्थित ज्योतिबा फूले सर्किल से वाहन रैली निकाली। जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए अम्बेडकर सर्किल पहुंच कर सम्पन्न हुई। यहां कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
केकड़ी: मूर्ति अनावरण समारोह में अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत करते बाबा साहब के अनुयायी।

ये रहे मौजूद इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समरवीर सिंह शक्तावत, श्यामलाल बैरवा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत जैन, युवा नेता धनेश जैन, पार्षद रमाकांत दाधीच, कुंदन देवतवाल, संतोष गोपलान, रोहित सिंह चौहान, रामेश्वर झरोटिया, प्रेमचंद मोची, मूलचंद महावर, महावीर कासोटिया, ओमप्रकाश कासोटिया, राकेश बैरवा, रामनिवास कोली, गोपाल वर्मा, जानकी लाल जीनगर, सांवतराम बैरवा, जगदीश बैरवा, देवकरण मेघवंशी, सूरजकरण मालावत, घनश्याम पंवार, रामस्वरूप प्रजापत, शिवप्रकाश कालबेलिया, देवकरण बागरिया, किशन लाल भील, आलोक गंगवाल, रामफूल मेघवंशी, प्रभुराम मीणा, दिनेश पंवार, रामावतार मेघवंशी, मुकेश रेगर जूनिया, सत्यनारायण महावर सावर, प्रभुराम जागृत, चेतन रेगर, ओमप्रकाश रेगर गोयला, ललित कुमार जारवल, डॉ लेखराज अजमेर, डॉ झूमर लाल मेघवाल सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Exit mobile version