Tuesday, April 22, 2025
Homeराजनीतिडॉ. रघु शर्मा ने किया गांवों का दौरा, मांगा मत और समर्थन

डॉ. रघु शर्मा ने किया गांवों का दौरा, मांगा मत और समर्थन

केकड़ी, 01 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रघु शर्मा ने बुधवार को विभिन्न गांवों का दौरा किया तथा कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि केकड़ी को जिला बना कर विकास के नए आयाम स्थापित किए है। आने वाले समय में केकड़ी को आदर्श जिला बनाना उनका पहला लक्ष्य है। शर्मा ने चुनाव दौरे की शुरुआत रामनगर (कोहड़ा) से की। इसके बाद वे शिवनगर, गणेशपुरा, काली तलाई का खेड़ा, उन्दरी, थली का झोपड़ा, भोपों का झोपड़ा, सदारी, आलोली, सांकरिया, गोपालपुरा, देवखेड़ा आदि गांवों में होते हुए शेषपुरा पहुंचे।

ग्रामीणों ने किया स्वागत जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने डॉ. रघु शर्मा का माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे। युवा कांग्रेस नेता धनेश जैन ने बताया कि गुरुवार को डॉ. रघु शर्मा ढिगारिया गुजरान, सांगानेर, सनोदिया, छापरी, ताजपुरा, गुन्दाली, अरनिया, दुर्गापुरा, मियां, चकवा व चकवी आदि गांवों में जनसम्पर्क करेंगे।

RELATED ARTICLES