Wednesday, April 30, 2025
Homeचिकित्साडॉ रघु शर्मा ने नवनिर्मित सदर थाना भवन का किया लोकार्पण, आयुर्वेद...

डॉ रघु शर्मा ने नवनिर्मित सदर थाना भवन का किया लोकार्पण, आयुर्वेद एवं होम्योपैथी कॉलेज की रखी नींव

केकड़ी, 28 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि नवीन थाने के गठन से केकड़ी जिले की कानून व्यवस्था सुदृढ़ होगी। केकड़ी जिला बनने के बाद अब तेजी से प्रगति कर रहा है। वे गुरुवार को सदर थाना भवन का लोकार्पण एवं राजकीय आयुर्वेद व राजकीय होम्योपैथिक महाविद्यालय का का शिलान्यास करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि केकड़ी में शिक्षा के क्षेत्र में काफी उन्नति हुई है। केकड़ी में युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अनेक विकल्प उपलब्ध होंगे। क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। सदर थाना भवन के निर्माण में लगभग 2.5 करोड़ की लागत आई है। आयुर्वेद महाविद्यालय के भवन पर लगभग 40 करोड़ रुपए एवं होम्योपैथिक महाविद्यालय के भवन निर्माण में लगभग 9 करोड रुपए की लागत आएगी।
केकड़ी: सदर थाना पुलिस के नवीन भवन का लोकार्पण करते डॉ. रघु शर्मा एवं अन्य अतिथि।

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की पूजा अर्चना समारोह से पहले डॉ. शर्मा एवं अतिथियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की तथा नींव का मुहूर्त कर राजकीय आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक महाविद्यालय के नवीन भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। शुरुआत में डॉ. रघु शर्मा एवं अतिथियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर जिला कलक्टर खजान सिंह, पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता, पीसीसी सदस्य सागर शर्मा, उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य, होम्योपैथी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पुनीत आर. शाह, आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता आदि मंचासीन रहे।
केकड़ी: आयुर्वेद कॉलेज के शिलान्यास पट्ट का अनावरण करते डॉ. रघु शर्मा एवं अन्य अतिथि।

ये रहे मौजूद इस मौके पर पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत, राजस्थान फार्मेसी काउंसिल सदस्य राजेन्द्र भट्ट, नगर परिषद सभापति कमलेश साहू, पार्षद रतन पंवार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष हेमन्त जैन, युवा नेता धनेश जैन, श्यामलाल बैरवा, नवल किशोर पारीक, विनय पाण्ड्या समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी, महाविद्यालय में अध्यनरत बच्चे तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES