केकड़ी, 28 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने गुरुवार को केकड़ी में विभिन्न मार्गों पर बनवाए गए तीन सर्किलों का लोकार्पण किया तथा तीनों स्थानों पर स्थापित प्रतिमाओं का अनावरण किया।
मां कर्मा देवी सर्किल पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने मां कर्मा देवी सामुदायिक भवन एवं कन्या छात्रावास आवासीय भवन निर्माण समिति के तत्वावधान में अजमेर रोड पर कॉलेज के समीप मां कर्मा देवी सर्किल एवं मां कर्मा देवी की विशालकाय प्रतिमा का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद सभापति कमलेश साहू ने की। शुरुआत में तीनबत्ती चौराहा से भव्य कलश यात्रा व वाहन रैली निकाली गई। जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए अजमेर रोड स्थित कर्मा देवी सर्किल पहुंच कर समारोह में परिवर्तित हो गई। कलश यात्रा में महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर रखे थे। वहीं वाहन रैली में युवतियां स्कूटी व युवा शक्ति बाइक पर सवार होकर चल रहे थी। भव्य कलश यात्रा का नजारा देखते ही बन रहा था।
केकड़ी: मां कर्मा देवी सर्किल व प्रतिमा का लोकार्पण करते डॉ. रघु शर्मा एवं अन्य।
ये रहे अतिथि समारोह में पीसीसी सदस्य एवं युवा नेता सागर शर्मा, टोडारायसिंह के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामस्वरूप साहू, नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत जैन, राजस्थान फार्मेसी काउंसिल सदस्य राजेन्द्र भट्ट, राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड सदस्य जुगाल किशोर भाटी, प्रांतीय तैलिक महासभा के संरक्षक टी.सी. चौधरी, साहू समाज केकड़ी के अध्यक्ष नौरतमल मंगलूडिया सहित अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. रघु शर्मा ने केकड़ी में करवाए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश मंगलूण्डिया ने आभार जताया। आयोजन में युवा शक्ति एवं महिला शक्ति ने विशेष भूमिका निभाई।
केकड़ी: मेजर दलपत सिंह सर्किल व प्रतिमा का लोकार्पण करते डॉ. रघु शर्मा एवं अन्य।
हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह सर्किल पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने अजमेर जयपुर बाईपास पर डोराई तिराहे पर सर्किल निर्माण का लोकार्पण एवं हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह की साढ़े पांच फीट उंची प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर पीसीसी सदस्य सागर शर्मा व रावणा राजपूत समाज के मनजीत पाल सिंह सांवराद विशिष्ट अतिथि तथा मनोनीत पार्षद रोहित सिंह चौहान, रावणा राजपूत समाज के जिलाध्यक्ष शंकर सिंह राठौड व केकड़ी नगर रावणा राजपूत समाज के अध्यक्ष रतन सिंह राठौड़ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में समाज के कई महिला—पुरुष एवं युवाशक्ति ने सहभागिता निभाई। समारोह से पहले विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया। बाद में काजीपुरा स्थित रावणा राजपूत संस्था में सामाजिक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हिम्मत सिंह शेखावत, कमल किशोर हाड़ा, रिंकू गोगावत समेत अन्य समाजबंधुओं ने सहयोग किया।
केकड़ी: संत रविदास सर्किल व प्रतिमा का लोकार्पण करते डॉ. रघु शर्मा एवं अन्य।
संत रविदास सर्किल पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने कादेड़ा रोड स्थित जयपुर भीलवाड़ा बायपास चौराहे पर संत रविदास सर्किल एवं मूर्ति अनावरण समारोह में बोलते हुए कहा कि संतो के बताएं मार्ग पर चलकर उनके वचनों व वाणी को जीवन में आत्मसात करना चाहिए। संत रविदास ने लोक कल्याण व त्याग की भावना रखकर जीवन पर्यंत कार्य किया। हम सबको भी ऐसे दिव्य संतो के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। इस मौके पर पीसीसी सदस्य सागर शर्मा, ओमप्रकाश कांसोटिया, राजेंद्र भट्ट, नगर परिषद आयुक्त बसंत कुमार सैनी, महावीर कांसोटिया, आमली सरपंच शायरी देवी, गोपाल वर्मा, पारसमल कांसोटिया, चेतन दास, रामेश्वर गढ़वाल, पूरणमल झारोटिया, ओमप्रकाश बड़ोला आदि अतिथि के रूप में मौजूद रहे। शुरुआत में रेगर समाज के लोगों ने अतिथियों का माल्यार्पण व साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया।