केकड़ी, 18 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी निवासी व वर्तमान में अंतरिक्ष उपयोग केंद्र इसरो अहमदाबाद में वरिष्ठ वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत डॉ. सर्वेश्वर व्यास को भारत सरकार के कृषि मंत्रालय की राष्ट्रीय फसल पूर्वानुमान समिति में सलाहकार सदस्य मनोनीत किया गया है। इस समिति का कार्य दिल्ली स्थित फसल केंद्र एम.एन.सी.एफ.सी. को नवीन तकनीक व प्रक्रिया द्वारा फसल का पूर्वानुमान एवं सूखे की स्थिति में सलाह देना रहेगा। इसी के साथ उपग्रह व सुदूर संवेदन तकनीक को बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर देश के किसानों को समय पर जानकारी देने का कार्य भी समिति द्वारा किया जाएगा।
डॉ. व्यास बने राष्ट्रीय फसल पूर्वानुमान समिति में सलाहकार सदस्य, किसानों को देंगे अहम सलाह
