Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनड्रोन कैमरे से होगी अवैध खनन गतिविधियों की निगरानी, अवैध परिवहन पर...

ड्रोन कैमरे से होगी अवैध खनन गतिविधियों की निगरानी, अवैध परिवहन पर वाहन जब्त कर पंजीयन किया जाएगा निरस्त

केकड़ी, 14 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले में अवैध खनन, परिवहन व भण्डारण की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान को लेकर रविवार को विधायक शत्रुघन गौतम व जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार जिले में अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ 15 जनवरी से 31 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान का संचालन खान, राजस्व, पुलिस, परिवहन और वन विभाग द्वारा संयुक्त रुप से किया जाएगा।
फौरी कार्यवाही से नहीं चलेगा काम उन्होंने सभी विभागों को परस्पर समन्वय व सहयोग से अभियान को सफल बनाने एवं अवैध खनन से जुड़ी गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि अभियान के दौरान फौरी कार्यवाही से काम नहीं चलेगा, नियमानुसार सख्ती दिखानी होगी। ताकि खनन माफिया की कमर तोड़ी जा सके।
ये रहे मौजूद बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य, उपखंड अधिकारी केकड़ी विकास पंचोली, उपखंड अधिकारी सावर छत्रपाल चौधरी, क्षेत्रीय वन अधिकारी राकेश चौधरी, जिला परिवहन अधिकारी मुकेश रावत, तहसीलदार सावर भोपाल सिंह मीणा, तहसीलदार भिनाय रतनलाल, नायब तहसीलदार बघेरा रमेश कुमार राजोरा, सहायक खनन अभियंता पुष्पेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

सभी विभागों का चलेगा संयुक्त अभियान जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने बताया कि जिले के प्रत्येक उपखण्ड क्षेत्र में अवैध खनन व निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्ध संयुक्त रूप से राजस्व, पुलिस, वन, परिवहन एवं खान विभाग की ओर से 15 जनवरी से 31 जनवरी तक सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। विशेष निरीक्षण दल में संबंधित क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार, पुलिस उप अधीक्षक एवं थानाधिकारी, परिवहन निरीक्षक एवं उप निरीक्षक, सहायक खनिज अभियन्ता एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी मौजूद रहेंगे। अभियान के दौरान खनिज रक्षक एवं बॉर्डर होमगार्ड भी साथ रहेंगे। अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
खातेदारी भूमि में खनन पर निरस्त होगी खातेदारी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने खातेदारी भूमि में होने वाले अवैध खनन के प्रकरणों में अवैध खननकर्ताओं की खातेदारी निरस्त करने के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही। बजरी के अवैध खनन एवं निर्गमन के संवेदनशील क्षेत्रो में प्रभावी कार्यवाही के लिए अनमेंड एरियल व्हीकल ड्रोन द्वारा औचक सर्वे किया जाएगा। अवैध खनन एवं निर्गमन के प्रकरणो में अवैध खननकर्ताओं द्वारा राजकार्य में बाधा एवं मारपीट करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की मॉनिटरिंग जिला पुलिस अधीक्षक स्तर पर की जाएगी।
रजिस्ट्रेशन होगा निरस्त अवैध खनन, परिवहन व भण्डारण में प्रयुक्त वाहनों, मशीनों एवं उपकरणों को जब्त करने एवं वाहन रजिस्ट्रेशन को निरस्त किए जाने की कार्यवाही की जाएगी। एसआईटी के अधिकारियों द्वारा अवैध खनन के प्रकरणो में अपने-अपने विभागीय नियमों के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी ताकि भविष्य में अवैध खनन की संभावना नहीं रहे।

रेकी करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई बजरी के अवैध खनन करने वाले संगठित गिरोह के रूप में और व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मूवमेंट की रेकी कर बजरी वाहनों को भगाने में सहयोग करने वाले व इस कार्य के लिए उपयोग में ली जाने वाली बिना नंबरो की कारों, मोटरसाइकिलों के विरूद्ध भी नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही उपखण्डवार गठित दल की ओर से की जाएगी। जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक के साथ गठित एसआईटी की बैठक कम से कम माह में एक बार आयोजित किया जाना सुनिश्चित करने को निर्देशित किया।
सूचना तंत्र मजबूत करने के निर्देश जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने कहा कि उपखण्ड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर सूचना तंत्र मजबूत कर अवैध बजरी एवं पत्थर खनन पर प्रभावी कार्यवाही करे। निगरानी के लिए स्वयं के स्तर से अधिकारी एवं कर्मचारियों की नियुक्ति कर प्रभावी कार्यवाही करें। उपखण्ड अधिकारी अपने क्षेत्र में स्थित प्रतिबंधित खनन क्षेत्र एवं नदी क्षेत्र में राउण्ड-ओ-क्लॉक अधिकारी एवं कर्मचारियों की नियुक्ति कर निरन्तर भ्रमण करना सुनिश्चित करेंगे। नदी क्षेत्र से बाहर आने वाले रास्तो को काटे जाने की कार्यवाही करेंगे। कार्यवाही की फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी कराई जाएगी।

RELATED ARTICLES