Site icon Aditya News Network – Kekri News

ड्रोन तकनीक के इस्तेमाल से खेती की लागत होगी कम, बचेगा समय

केकड़ी: पूर्व मंत्री डॉ. रघु शर्मा एवं पीसीसी सदस्य सागर शर्मा की मौजूदगी में ड्रोन से नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन करते कृषि विभाग के अधिकारी।

केकड़ी, 18 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत बुधवार को ग्राम हिंगोनिया में गेहूं व सरसों के खेतों में निर्धारित मात्रा में घुलनशील उर्वरक के उपयोग के लिए ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया का खड़ी फसल में छिड़काव का सजीव प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कृषक मोहन लाल सेन, घीसालाल कीर, हितेंद्र पाराशर, सांवरलाल कीर के 20 हेक्टेयर खेतों पर नैनो यूरिया का छिड़काव किया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ. रघु शर्मा एवं पीसीसी सदस्य सागर शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

सैंकड़ों किसान रहे मौजूद संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार अजमेर बुद्धिप्रकाश पारीक ने बताया कि आने वाले समय में ड्रोन तकनीक के माध्यम से घुलनशील उर्वरक एवं पौध संरक्षण रसायनों का छिड़काव आवश्यकतानुसार कम समय में अधिक से अधिक क्षेत्र में किया जा सकेगा। इस मौके पर इफको के जिला प्रतिनिधि रामस्वरूप जाट, सहायक निदेशक कृषि हेमराज मीणा, कृषि अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह समेत सैंकड़ों किसान मौजूद रहे।

Exit mobile version