Site icon Aditya News Network – Kekri News

ढालिया की शहादत को किया याद, जीनगर समाज ने अर्पित किए श्रद्धासुमन

केकड़ी: बीरबल सिंह ढालिया की पुण्य तिथि मनाते जीनगर समाज के लोग।

केकड़ी, 1 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जीनगर समाज की ओर से शुक्रवार को सदर बाजार स्थित जीनगर समाज भवन में अमर शहीद जीनगर बीरबलसिंह ढालिया की पुण्य तिथि मनाई गई। समाज के महासचिव घीसूलाल खाटवा ने बताया कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक भंवरलाल चौहान मुख्य अतिथि एवं पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द चन्देल व पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेन्द्र चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता जीनगर समाज के अध्यक्ष रतन पंवार ने की। शुरुआत में समाज के लोगों ने अमर शहीद जीनगर बीरबलसिंह ढालिया के चित्र पर फूलमाला एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। भंवरलाल चौहान, रतन पंवार, प्रेमचन्द चन्देल, डॉ. नरेन्द्र चौहान व कमल सांखला आदि ने अमर शहीद बीरबलसिंह ढालिया की गौरवमय जीवनी पर प्रकाश डाला। इस मौके पर जगदीश चन्देल, जानकीलाल, महावीर कच्छावा, शोभागमल, लाभचन्द चौहान, बसंतीलाल, गोपाललाल, सत्यनारायण चौहान, अमरदीप चौहान, सत्यनारायण खाटवा, गौतम चौहान, मंगल सोनगरा, महेश टाण्डेल, दिनेश सांखला, प्रेमचन्द पढ़ियार, मदनलाल आसेरी, भीकमचन्द सिसोदिया, भंवरलाल जोया, पंकज जोया, कमलेश बायड़, संजय डाबी सहित जीनगर समाज के अनेक जने मौजूद रहे।

Exit mobile version