Site icon Aditya News Network – Kekri News

ढोल-ताशों पर मातमी धुन के साथ निकाला जुलूस, हाइदौस खेल में दिखाए करतब, कर्बला में सैराब किए ताजिए

केकड़ीः मोहर्रम के अवसर पर मुस्लिम समाज की ओर से निकाले गए ताजिए।

केकड़ी, 9 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कस्बे में हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की याद में मंगलवार को ताजिए निकाले गए। इस दौरान ढोल-ताशों की मातमी धुन पर जुलूस निकाला गया जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कर्बला शरीफ पहुंचा, जहां ताजिए सैराब किए गए। युवकों ने हाइदौस खेल में हैरत अंगेज करतब दिखाए। ताजिए के जुलूस में जगह-जगह छबीलें लगाई गई। मोहर्रम के मुख्य मुकाम खिडक़ी गेट से प्रारम्भ हुए ताजिए के जुलूस में नवयुवक मातमी धुनों के साथ हाईदौस खेल रहे थे। चमकदार पन्नियों व गोटा-किनारी की झिलमिलाहट से बने ताजिए लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहे। कस्बेवासियों ने ताजियों के नीचे से निकलकर खुशहाली की कामना की। बच्चों द्वारा बनाए गए छोटे-छोटे ताजिए अपनी अलग ही छटा बिखेर रहे थे।

केकड़ीः दोनों समुदायों के अखाड़ा उस्तादों का साफा बंधवा कर अभिनन्दन करते मुस्लिम समुदाय के लोग।

भारी पुलिस बल रहा मौजूद जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घण्टाघर पर दोनों समुदायों के अखाड़ा उस्तादों एवं पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का साफा बन्धवाकर सम्मान किया। देर शाम जुलूस भट्टा कॉलोनी स्थित कर्बला शरीफ पहुंचा जहां “या हुसैन-या अली“ के नारों के साथ ताजियों को सैराब किया गया। जुलूस के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आला अधिकारियों के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
केकड़ीः जुलूस मार्ग का जायजा लेते पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट एवं अन्य अधिकारी।

अजमेर एसपी पहुंचे केकड़ी मोहर्रम का जुलूस रवाना होने से पहले मंगलवार को सुबह अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट अचानक केकड़ी पहुंच गए। उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ जुलूस मार्ग का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्दश दिए। अधिकारियों से चर्चा करते हुए जाट ने कहा कि आजकल छोटी घटनाएं भी बड़ी घटना का रूप ले लेती है। इसलिए हर घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखें। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक शमशेर खान, थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय समेत केकड़ी क्षेत्र के सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version