Site icon Aditya News Network – Kekri News

तकनीकी कर्मचारियों ने बांह पर काली पट्टी बांध किया प्रदर्शन, उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

केकड़ीः उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के सदस्य।

केकड़ी, 8 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के प्रतिनिधिमण्डल ने सोमवार को उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को ज्ञापन सौंपकर विभिन्न मांगों से अवगत कराया। एसोसिएशन के कार्यकारी जिला अध्यक्ष विनोद जोशी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विद्युत निगम में कार्यरत कर्मचारियों की जायज मांगों पर सुनवाई नहीं हो रही। इससे कार्मिकों में आक्रोश है। सरकार की उदासीनता से खफा तकनीकी कर्मचारियों ने सोमवार को बांह पर काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया। उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपे ज्ञापन में उन्होंने मांग की कि पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए, तकनीकी कर्मचारियों के लिए इंटर डिस्कॉम ट्रांसफर नीति बनाई जाए, तकनीकी कर्मचारियों को हार्ड ड्यूटी एलाउंस दिया जाए, तकनीकी कर्मचारियों के पद नाम बदले जाए, निगम के कर्मचारियों को बिजली सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाए तथा हड़ताल के कारण कर्मचारियों के विरुद्ध लगाए गए मुकदमे वापस लिए जाएं।

उन्होंने कहा कि अगर जायज मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो एसोसिएशन द्वारा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी। इस मौके पर हिमांशु शर्मा, पवन कुमार कुम्हार, चंपालाल कुम्हार, मनीष कुमार जांगिड़, महावीर कुमावत, धनराज मीणा, अब्दुल समद, हबीबुद्दीन अंसारी, पूजा बांसीवाल, हेमराज बलाई, भागचंद धोबी, कृष्ण कुमार गुर्जर, पूरणमल मीणा, सतवीर सिंह हाडा, राजेंद्र कुमार, सत्यनारायण प्रजापत, गजेंद्र वर्मा, भागचंद वैष्णव, दिनेश शर्मा, राजेश कुमावत, नेमीचंद माली समेत अनेक तकनीकी कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version